#ABPM2023 प्रस्ताव #RSS
प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव - ‘स्व’ आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प लें
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का यह सुविचारित अभिमत है कि विश्व कल्याण के उदात्त लक्ष्य को मूर्तरूप प्रदान करने हेतु भारत के ‘स्व’ की सुदीर्घ यात्रा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रही है। विदेशी आक्रमणों तथा संघर्ष के काल में भारतीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ तथा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व धार्मिक व्यवस्थाओं को गहरी चोट पहुँची। इस कालखंड में पूज्य संतों व महापुरुषों के नेतृत्व में संपूर्ण समाज ने सतत संघर्षरत रहते हुए अपने ‘स्व’ को बचाए रखा। इस संग्राम की प्रेरणा स्वधर्म, स्वदेशी और स्वराज की ‘स्व’ त्रयी में निहित थी, जिसमें समस्त समाज की सहभागिता रही।
https://www.rss.org/hindi//Encyc/2023/3/13/Let-us-resolve-for-resurgence-of-Rashtra-based-on-Swa-Selfhood-.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें